लीबिया से गायब हुआ 10 ड्रम यूरेनियम, परमाणु हथियार बनाने में आता है काम, UN ने जताई गंभीर चिंता


हाइलाइट्स

लीबिया से गायब हुआ 10 ड्रम यूरेनियम
2.5 टन नेचुरल यूरेनियम गायब हो गया- IAEA
UN ने सुरक्षा पर जताई गंभीर चिंता

वियना (ऑस्ट्रिया) : संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने बुधवार को कहा कि लीबिया में एक साइट से लगभग 2.5 टन नेचुरल यूरेनियम गायब हो गया है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने संगठन के सदस्यों को 10 ड्रम यूरेनियम अयस्कों के गायब होने की जानकारी दी. निरीक्षकों ने मंगलवार को एजेंसी को सूचना दी थी. IAEA ने एक बयान जारी कर कहा कि, वह अभी जांच कर परिस्थितियों को स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे.

समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, IAEA के निरीक्षकों ने सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं होने वाली साइट का दौरा किया तो पाया कि करीब 10 ड्रम यूरेनियम यानी 2.5 टन नेचुरल यूरेनियम गायब हो गया. 2003 में लीबिया ने अपने लंबे समय तक शासन करने वाले पूर्व तानाशाह मोअमेर गद्दाफी के अधीन परमाणु हथियार को विकसित करने का प्लान बनाया था. 2011 में गद्दाफी के पतन के बाद से उत्तर अफ्रीकी देश एक राजनीतिक संकट में फंस गया है, जिसमें असंख्य विदेशी शक्तियों द्वारा समर्थित गठबंधनों का विरोध होने लगा. यह पश्चिम में राजधानी त्रिपोली में अंतरिम सरकार के बीच विभाजित है, और दूसरी पूर्व में ताकतवर खलीफा हफ्तार द्वारा समर्थित है.

18 घंटे काम, बासी भोजन, गुलामों जैसा व्यवहार…लीबिया से पंजाब लौटे युवकों ने बयां किया दर्द, कहा- हमें 2.50 लाख रुपए में बेचा गया

2011 के नाटो (NATO) समर्थित विद्रोह के बाद से गद्दाफी को लीबिया में थोड़ी शांति मिली है.  2014 के बाद से, प्रतिद्वंद्वी पूर्वी और पश्चिमी गुटों के बीच राजनीतिक नियंत्रण विभाजित हो गया है था. संगठन ने और अधिक डिटेल्स देने से इनकार किया है. हालांकि उन्होंने इस नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह परमाणु सुरक्षा के लिए एक गंभीर मुद्दा है.

Tags: Nuclear weapon, United Nation, Uranium



Source link