एलन मस्क 46.5 अरब डॉलर के साथ हैं तैयार, बस ट्विटर बिकने की हां कर दे


वाशिंगटन: टेस्ला (Tesla) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) के पास सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का फाइनेंस तैयार है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि वह ट्विटर के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। मस्क ने पिछले सप्ताह 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। यह राशि करीब 43 अरब डॉलर बैठती है। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) Elon Musk ने अमेरिका के बाजार नियामक के समक्ष दाखिल दस्तावेजों में कहा कि वह ट्विटर के सभी शेयरों को 54.20 डॉलर के हिसाब से नकद के रूप में खरीदने के लिए एक निविदा प्रस्ताव की संभावना तलाश रहे हैं।

ट्विटर की हाल में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाले मस्क इस प्रस्ताव को निदेशक मंडल के बजाय सीधा शेयरधारकों को सौपेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह ऐसा करेंगे या नहीं। दस्तावेजों में कहा गया है कि ट्विटर ने मस्क के प्रस्ताव पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। इस बीच, ट्विटर के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह एक ऐसी नीति अपनाई है, जो कंपनी के अधिग्रहण के प्रयास को महंगा कर सकती है।

Elon Musk Offer To Buy Twitter: एलन मस्क को चाहिए ट्विटर, 3.2 लाख करोड़ रुपए कैश में देंगे



Source link